फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, चालक की मौत, छह 6 अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 31, 2021 18:30 IST2021-12-31T18:30:44+5:302021-12-31T18:30:44+5:30

Road accident due to dense fog in Firozabad, driver killed, 6 others injured | फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, चालक की मौत, छह 6 अन्य घायल

फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, चालक की मौत, छह 6 अन्य घायल

फिरोजाबाद, 31 दिसंबर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद- इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सिरसागंज के क्षेत्र एलआर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिससे इस घटना में बस चालक की मौत हो गयी जबकि परिचालक सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गयी । उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक एवं अन्य छह घायलों को बाहर निकाला ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले बस चालक की शिनाख्त जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के सत्य नगर निवासी अमित (40) के रूप में हुई है और वह संविदा कर्मी के तौर पर रोडवेज बस में चालक की नौकरी कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में परिचालक सहित छह लोग घायल हुए हैं इनकी हालत खतरे से बाहर है, सभी का उपचार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident due to dense fog in Firozabad, driver killed, 6 others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे