जयललिता के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला फिर से खोला गया

By भाषा | Updated: October 21, 2021 18:43 IST2021-10-21T18:43:34+5:302021-10-21T18:43:34+5:30

Road accident death case of Jayalalithaa's driver reopened | जयललिता के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला फिर से खोला गया

जयललिता के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला फिर से खोला गया

सलेम (तमिलनाडु), 21 अक्टूबर सलेम ग्रामीण पुलिस ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के कार चालक, कनगराज के सड़क दुर्घटना मामले को फिर से खोला है।

अप्रैल 2017 में नीलगिरी जिले के कोडनाड एस्टेट में डकैती के पांच दिन बाद कनगराज की मौत हो गई थी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिला अदालत से आवश्यक आदेश मिलने के बाद मामले को फिर से खोला गया है और जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।

कोडनाड क्षेत्र में कीमती सामान लूट लिया गया था जबकि सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई थी। डकैती और हत्या मामले के मुख्य संदिग्ध कनगराज की 28 अप्रैल को सलेम-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

कनगराज और उसके भाई के परिवार के सदस्यों ने दुर्घटना को हत्या मानकर शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि एक अन्य संदिग्ध सायन भी उसी समय केरल के पलक्कड़ में एक दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी।

हालांकि जांच के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कनगराज के नशे में होने का हवाला देकर मामले को बंद कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि चूंकि डकैती और हत्या के मामले में नीलगिरी जिले की एक अदालत में सुनवाई चल रही थी इसलिए सलेम ग्रामीण पुलिस ने इस मामले को फिर से खोल दिया है और इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident death case of Jayalalithaa's driver reopened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे