Road Accident: छत्तीसगढ़ में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत, मिनी ट्रक-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में यूपी में 4 की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2023 03:19 PM2023-02-22T15:19:01+5:302023-02-22T15:22:45+5:30

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परवाड़ा गांव के करीब मंगलवार देर रात कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार सिमरन सलूजा (48), उनका बेटा राजवीर सलूजा (19), अशोक और उमेश साहू (24) की मृत्यु हो गई है। 

Road Accident 4 people including mother-son died in Chhattisgarh 4 killed in UP in face-to-face collision | Road Accident: छत्तीसगढ़ में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत, मिनी ट्रक-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में यूपी में 4 की गई जान

Road Accident: छत्तीसगढ़ में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत, मिनी ट्रक-ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर में यूपी में 4 की गई जान

Highlights छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।यूपी के हाथरस में देर रात बारात से मिनी ट्रक में लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए।

Road Accident: छत्तीसगढ़ और यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक महिला और उसके बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परवाड़ा गांव के करीब मंगलवार देर रात कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार सिमरन सलूजा (48), उनका बेटा राजवीर सलूजा (19), अशोक और उमेश साहू (24) की मृत्यु हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, बालोद निवासी महिला सिमरन और उनका बेटा राजवीर पारिवारिक कार्य में शामिल होने अपनी कार से रायपुर पहुंचे थे। रायपुर में उनकी कार खराब होने के बाद उन्होंने एक कार किराए पर ली और अपने कार चालक अशोक के साथ बालोद लौट रहे थे। साहू किराए पर ली गई कार का चालक था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वह देर रात खप्परवाड़ा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे लौह अयस्क से लदे ट्रक से टकरा गई।

हाथरस में मिनी ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत

वहीं यूपी के हाथरस में देर रात एक मिनी ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात हाथरस गेट इलाके के पास रुहेरी गांव में हुआ।हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ दर्जन लोग मिनी ट्रक में सवार होकर आगरा के खंदौली में एक शादी सगाई समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे।

मुजफ्फरनगर में भी हादसे में दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के रोहाना क्षेत्र के पास एक खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल जा टकराई जिसपर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्नातक का छात्र आकाश (26) और खतौली चीनी मिल का कर्मचारी हितेश कुमार (36) मंगलवार देर रात मुजफ्फरनगर से देवबंद जा रहे थे।

रास्ते में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थिति रोहाना के पास मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Web Title: Road Accident 4 people including mother-son died in Chhattisgarh 4 killed in UP in face-to-face collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे