एनएसए अजीत डोभाल की मदद के लिए सरकार ने की आरएन रवि की नियुक्ति, गतिरोध सुलझाने में माहिर
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 4, 2018 22:16 IST2018-10-04T22:16:38+5:302018-10-04T22:16:38+5:30
कई अहम सुरक्षा जिम्मेदारियों के साथ उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए आर एन रवि।

एनएसए अजीत डोभाल की मदद के लिए सरकार ने की आरएन रवि की नियुक्ति, गतिरोध सुलझाने में माहिर
नई दिल्ली, 4 अक्टूबरः आर एन रवि को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) नियुक्त किया गया है। फिलहाल रवि नगा उग्रवादी के साथ जारी वार्ता में सरकार की तरफ से वार्ताकार भी हैं। रवि ज्वॉइंट इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन भी हैं।
गुरुवार को कैबिनेट ने आरएन रवि को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने का आदेश जारी किया। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। आरएन रवि गतिरोध सुलझाने में माहिर हैं। वो फिलहाल नगा समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) से सरकारा की तरफ से वार्ताकार हैं।
आदेश में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आर एन रवि को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं।
RN Ravi has been appointed as Deputy National Security Adviser (Internal Affairs) and as Interlocutor of Government of India in Nagaland by the Appointments Committee of the Cabinet, GoI.
— ANI (@ANI) October 4, 2018
केरल कैडर के 1976 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (रिटायर्ड) आर एन रवि को इसी साल सेवा विस्तार दिया गया और वार्ताकार बनाया गया। रवि 2012 में इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे। उनके पास आईबी के नॉर्थ ईस्ट डेस्क की जिम्मेदारी थी।
उसके बाद उन्हें जेईसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया जो नेशनल काउंसिल सेक्रेटरियट के अधीन आता है। उन्हें बीजेपी सरकार के चहेते खुफिया अधिकारियों में गिना जाता है।