पीएम मोदी की डिनर पार्टी में नहीं शामिल होगी आरजेडी, मीसा बोलीं- इस पैसे से आ सकती हैं बच्चों की दवाएं!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 20, 2019 17:04 IST2019-06-20T17:04:37+5:302019-06-20T17:04:37+5:30

गुरुवार को पीएम मोदी की ओर से सभी सांसदों को डिनर पार्टी दी गई है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की त्रासदी की वजह से आरजेडी इसमें शामिल नहीं होगी।

RJD will not be going for dinner called by Prime Minister today because of deaths of children in Muzaffarpur | पीएम मोदी की डिनर पार्टी में नहीं शामिल होगी आरजेडी, मीसा बोलीं- इस पैसे से आ सकती हैं बच्चों की दवाएं!

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में नहीं शामिल होगी आरजेडी, मीसा बोलीं- इस पैसे से आ सकती हैं बच्चों की दवाएं!

Highlightsआज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी सांसदों को डिनर पार्टी दी है।पीएम मोदी की सांसदों को दी गई डिनर पार्टी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल नहीं होगी।

पीएम मोदी की सांसदों को दी गई डिनर पार्टी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल नहीं होगी। गुरुवार को पार्टी नेता मीसा भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत की वजह से पार्टी डिनर में शामिल नहीं होगी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'इस डिनर पार्टी के आयोजन में जो पैसा खर्च हो रहा है उससे बच्चों के लिए दवाएं और संसाधन लिए जा सकते हैं।' 

सपा मुखिया अखिलेश यादव के भी डिनर पार्टी में नहीं शामिल होने की खबरें हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें अभी केंद्र सरकार से रात्रिभोज का कोई न्योता नहीं मिला है। न्योता न मिलने के कारण वह नहीं जाएंगे। हालांकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पीएम मोदी द्वारा दिए जाने वाले डिनर पार्टी में आज शामिल होंगे।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री के डिनर पार्टी में जाएंगे क्योंकि पीएम पूरे हिंदुस्तान के होते हैं। उन्होंने कहा है कि हम सब संसद का हिस्सा हैं और उम्मीद करते हैं कि एक अच्छा डिनर होगा।

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी सांसदों को डिनर पार्टी दी है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एजेंडा को देश के सामने रखा।

Web Title: RJD will not be going for dinner called by Prime Minister today because of deaths of children in Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे