नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी राजद, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- उनमें सभी काबिलियत मौजूद है

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2022 03:47 PM2022-12-12T15:47:51+5:302022-12-12T15:47:51+5:30

जदयू के खुला अधिवेशन के बाद विपक्षी एकता को एकजुट करने और उसका नेतृत्व नीतीश के हाथ में देने पर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। 

RJD will give all its strength to make Nitish Kumar the PM, the state president said – he has all the abilities | नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी राजद, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- उनमें सभी काबिलियत मौजूद है

नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी राजद, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- उनमें सभी काबिलियत मौजूद है

Highlightsजगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेउन्होंने कहा कि गुजरात के लोग जैसे नरेंद मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे उसी तरह बिहारी के लोग भी नीतीश कुमार को PM बनाना चाहते हैं

पटना: बिहार में जारी सियासी खींचतान के बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने। इसके लिए हम पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग जैसे नरेंद मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, उसी तरह बिहारी के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। 

उन्होंने कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार पर दिए जा रहे बयान को लेकर कहा कि कौन क्या चाहता है, उससे हमें मतलब नहीं है। लेकिन हम चाहते हैं हमारी पार्टी चाहती है और हमारे राज्य की जनता चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बनें उनमें सभी काबिलियत मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि जदयू के खुला अधिवेशन के बाद विपक्षी एकता को एकजुट करने और उसका नेतृत्व नीतीश के हाथ में देने पर सियासत शुरु हो गई है। कांग्रेस को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थर्ड फ्रंट नहीं बल्कि मेन फ्रंट की बात कर रहे हैं, जो कांग्रेस को राहुल गांधी के आगे मंजूर नहीं है। इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अब गैर विपक्षी पार्टियों को तय करना है कि वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे? हम लोगों ने तय कर लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेंगे। 

बिहार से नीतीश कुमार ही चेहरा है। जगदानंद सिंह ने कहा गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है, जबकि बिहार के पास 40 सीट है तो हमारे राज्य का व्यक्ति प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता? हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया गया हो। इससे पहले भी कई सहयोगी दलों ने ये चर्चा की थी कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की काबिलियत है। 

बता दें कि जदयू के खुला अधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने सभी विपक्ष दलों को सुझाव दिया है कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए और मिलकर चुनाव लड़े। विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने से 2024 में भारी बहुमत से जीत होगी। इसको लेकर बातचीत भी चल रही है। 

इस गठबंधन को लेकर लोग थर्ड फ्रंट की बात कह रहे थे, लेकिन अगली बार ये थर्ड फ्रंट नहीं, मेन फ्रंट होगा। मेरे इस सुझाव पर सभी विपक्षी पार्टियों में बात बनेगी तो भाजपा हार जाएगी। लेकिन अगर नहीं मानते हैं तो इससे मेरा कुछ नुकसान नहीं होगा। 

Web Title: RJD will give all its strength to make Nitish Kumar the PM, the state president said – he has all the abilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे