नई दिल्ली, 15 मार्चः बिहार में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को केवल भभुआ विधानसभा सीट पर जीत मिली है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अररिया लोकसभा और जहानाबाद सीट विधानसभा सीट पर जीत मिली है। इस जीत के बाद बीजेपी में मची खलबली के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवाद खड़ा कर देने वाला बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा 'अररिया केवल सीमार्ती इलाका नहीं है, केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचार धारा को उन्होंने (आरजेडी) ने जन्म दिया है, ये बिहार के लिए खतरा नहीं है देश के लिए खतरा होगा। वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।'
सरफराज आलम पर जनवरी 2015 में डिब्रूगढ़ राजधानी में महिला से छेड़छाड़ का अरोप है, जबकि जनवरी 2016 में पटना जीआरपी पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 341, 323, 290, 504 और 354A के तहत मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से निलंबित भी किए गए थे। हालांकि बाद में वे दोषमुक्त हो गए थे।