केंद्रीय मंत्री गिरिराज के विवादित बोल, कहा-RJD की जीत से अररिया बनेगा आतंकवादियों का गढ़ 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 15, 2018 14:53 IST2018-03-15T14:53:41+5:302018-03-15T14:53:41+5:30

अररिया लोकसभा सीट से दिवंगत सांसद तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम विजयी हुए हैं। वह 61 हजार वोटों से जीते हैं। आरजेडी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए सरफराज आलम को टिकट दिया था।

RJD victory in araria is dangerous for country says giriraj singh | केंद्रीय मंत्री गिरिराज के विवादित बोल, कहा-RJD की जीत से अररिया बनेगा आतंकवादियों का गढ़ 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज के विवादित बोल, कहा-RJD की जीत से अररिया बनेगा आतंकवादियों का गढ़ 

नई दिल्ली, 15 मार्चः बिहार में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को केवल भभुआ विधानसभा सीट पर जीत मिली है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अररिया लोकसभा और जहानाबाद सीट विधानसभा सीट पर जीत मिली है। इस जीत के बाद बीजेपी में मची खलबली के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवाद खड़ा कर देने वाला बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा 'अररिया केवल सीमार्ती इलाका नहीं है, केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है। एक कट्टरपंथी विचार धारा को उन्होंने (आरजेडी) ने जन्म दिया है, ये बिहार के लिए खतरा नहीं है देश के लिए खतरा होगा। वो आतंकवादियों का गढ़ बनेगा।'



आपको बता दें अररिया लोकसभा सीट से दिवंगत सांसद तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम विजयी हुए हैं। वह 61 हजार वोटों से जीते हैं। आरजेडी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए सरफराज आलम को टिकट दिया था। य‌‌ह थोड़ा दिलचस्प इसलिए भी हो गया था है कि पिता की मृत्यु तक, बल्कि अररिया लोकसभा उपचुनावों की घोषणा तक सरफराज जेडीयू की सीट पर अररिया जिले की ही जोकीहट विधानसभा सीट से विधायक थे। 

सरफराज आलम पर जनवरी 2015 में डिब्रूगढ़ राजधानी में महिला से छेड़छाड़ का अरोप है, जबकि जनवरी 2016 में पटना जीआरपी पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 341, 323, 290, 504 और 354A के तहत मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से निलंबित भी किए गए थे। हालांक‌ि बाद में वे दोषमुक्त हो गए थे।

Web Title: RJD victory in araria is dangerous for country says giriraj singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे