बिहार में राजद बरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा

By भाषा | Updated: December 19, 2021 01:46 IST2021-12-19T01:46:23+5:302021-12-19T01:46:23+5:30

RJD to launch statewide protest over unemployment issue in Bihar | बिहार में राजद बरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा

बिहार में राजद बरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा

पटना, 18 दिसंबर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को नीतीश कुमार नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां ‘ऊपर से नीचे’ तक भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।

विपक्ष के नेता ने कहा कि राजद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मकर संक्रांति (14 जनवरी) के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन करेगा। उन्होंने राज्य में नीतीश कुमार नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार में राजग सरकार मूक और बधिर है। केंद्र सरकार की एजेंसियों की हालिया रिपोर्ट में बिहार सरकार सभी संकेतकों पर विफल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है। बिहार बेरोजगारी में पहले स्थान पर है और शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और राज्य में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा चरमराया हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RJD to launch statewide protest over unemployment issue in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे