60 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने "टूरिस्ट" कहा, बिहार में सियासत शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2021 08:15 PM2021-06-23T20:15:47+5:302021-06-30T13:45:21+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना के आंकडे 500 से कम होते ही लोग घूमना शुरू कर देते हैं, तेजस्वी भी महामारी का असर कम होने के बाद बिहार विचरण के लिए आए हैं.

rjd Tejashwi Yadav returned Patna after 60 days BJP state president Sanjay Jaiswal tourist politics started Bihar | 60 दिन बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने "टूरिस्ट" कहा, बिहार में सियासत शुरू

तेजस्वी ने इतनी गंभीरता से लिया कि पूरे तीन महीनों तक घर से बाहर नहीं निकले. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.

Highlightsतेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए कहा कि महामारी का असर कम हो गया है.तेजस्वी बिहार दौरे पर आएं हैं, यहां वह कुछ दिनों तक प्रवास करेंगे. तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि यह आदेश सिर्फ मंत्रियों के लिए था, वह भी सिर्फ 15 दिन के लिए.

पटनाःराजद विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आज करीब 2 महीनों बाद पटना लौटने के साथ सी बिहार में सियासत शुरू हो गई है.

 

राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी अब एक के बाद एक शुरू हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें "टूरिस्ट" करार दे दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के आंकडे 500 से कम होते ही लोग घूमना शुरू कर देते हैं, तेजस्वी भी महामारी का असर कम होने के बाद बिहार विचरण के लिए आए हैं.

डॉ जायसवाल भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पर्यटन के लिए जिस तरह से बाहर के राज्यों और देशों से लोग आते हैं, ठीक वैसे ही यहां के नेता प्रतिपक्ष भी कुछ दिनों के लिए टूरिस्ट की तरह ठहरने आये हैं.

उन्होंने तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए कहा कि महामारी का असर कम हो गया है, यह सबसे बेहतर समय है टूरिज्म को लेकर, इसलिए तेजस्वी बिहार दौरे पर आएं हैं, यहां वह कुछ दिनों तक प्रवास करेंगे. इसके बाद फिर से वापस चले जाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधियों को कोरोना काल में घर में रहने की बात पर तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि यह आदेश सिर्फ मंत्रियों के लिए था, वह भी सिर्फ 15 दिन के लिए. यह अच्छी बात है कि सरकार की बातों को तेजस्वी ने इतनी गंभीरता से लिया कि पूरे तीन महीनों तक घर से बाहर नहीं निकले. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.

मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो चर्चाएं चल रही है, वह पूरी तरह से गलत है. नीतीश जी अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए नई दिल्ली गए हैं, जहां उनका ऑपरेशन होना है. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि उन्होंने एक सपना देखा था कि एक देश, एक कानून का, जिसमें धारा 370 बड़ी बाधा बन गई थी.

लेकिन दो साल पहले इस धारा को खत्म कर उनका सपना साकार पूरा किया गया. आज उनकी पुण्यतिथि पर राज्य के सभी बुथों पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक तेवर में नजर आये. उन्होंने नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए लोजपा में हुई टूट का पूरा ठीकरा उनके(नीतीश) के माथे पर फोड़ दिया.

Web Title: rjd Tejashwi Yadav returned Patna after 60 days BJP state president Sanjay Jaiswal tourist politics started Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे