72 साल के हुए राजद प्रमुख लालू यादव, पटना से लेकर रांची तक धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2019 15:21 IST2019-06-11T15:21:10+5:302019-06-11T15:21:10+5:30

लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन के मौके पर रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड के बाहर उनके समर्थक जुटे और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस दौरान समर्थकों ने केक और मिठाई एक-दूसरे को खिलाकर लालू यादव की लंबी उम्र की कामना की.

RJD Supremo Lalu prasad yadav turns 72, celebration in patna to ranchi | 72 साल के हुए राजद प्रमुख लालू यादव, पटना से लेकर रांची तक धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

तबीयत बिगड़ने के कारण इन दिनों लालू यादव को रांची के रिम्स में रखा गया है

Highlightsपिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव के 71वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 71 पाउंड का केक तैयार करवाया थारांची के रिम्स में लालू यादव के समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मंगलवार को 72वां जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना से लेकर रांची और नई दिल्ली तक लालू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. लालू की गैरमौजदूगी में पटना के पार्टी दफ्तर में उनके बडे बेटे तेजप्रताप यादव के बर्थडे केक काटने की सूचना थी, लेकिन वो नहीं पहुंच सके. इस मौके पर न तो उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दिखीं और ना हीं तेजस्वी यादव का कहीं पता चला. 

पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने 72 पाउंड का केक काटा और जन्मदिन मनाया. कई बीमारियों से घिरे लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इस अवसर पर एक ओर जहां अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन की खुशी राजद कार्यकर्ताओं में है, वहीं, यह मलाल भी है कि उनके नेता इस मौके पर उनके बीच नहीं हैं. 

लालू प्रसाद यादव के 72वें जन्मदिन के मौके पर रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड के बाहर उनके समर्थक जुटे और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस दौरान समर्थकों ने केक और मिठाई एक-दूसरे को खिलाकर लालू यादव की लंबी उम्र की कामना की. वहीं दिल्ली के राजद कार्यालय राबड़ी भवन में भी पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. दफ्तर में पार्टी सांसद मनोज झा और पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जन्मदिन का केक काटा गया. इस कार्यक्रम में लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी शामिल हुईं. 

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव के 71वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 71 पाउंड का केक तैयार करवाया था, जिसे उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव ने काटा था. मगर इस बार परिस्थितियां कुछ अलग है. लालू यादव को अब तक विभिन्न मामलों में पच्चीस साल से ज्यादा की सजा सुनाई जा चुकी है. 

तबीयत बिगड़ने के कारण इन दिनों उन्हें रांची के रिम्स में रखा गया है, जहां वे हफ्ते में सिर्फ तीन लोगों से मिल सकते हैं. हालांकि, उनके परिजनों और पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रशासन उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है तथा उनको जमानत पर रिहा करते हुए स्वास्थ्य लाभ की इजाजत मिलनी चाहिए. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन की खुशी राजद कार्यकर्ताओं में है, वहीं यह मलाल भी है कि उनके नेता इस मौके पर उनके बीच नहीं हैं. 

Web Title: RJD Supremo Lalu prasad yadav turns 72, celebration in patna to ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे