राजद प्रदेश अध्‍यक्ष जगदान‍ंद सिंह बोले-जींस-पैंट पहनने वालों की नो एंट्री, आरजेडी कार्यकर्ता नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के एजेंट

By एस पी सिन्हा | Updated: August 8, 2021 19:08 IST2021-08-08T19:05:17+5:302021-08-08T19:08:36+5:30

जींस पहन कर प्रदर्शन में आए कुछ लोग राजद के कार्यकर्ता नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के एजेंट हैं. उन्‍होंने कहा कि जींस पहनने वालों से राजनीति नहीं होगी.

RJD state president Jagdanand Singh no entry wearing jeans-pants not RJD workers but agents of BJP and RSS | राजद प्रदेश अध्‍यक्ष जगदान‍ंद सिंह बोले-जींस-पैंट पहनने वालों की नो एंट्री, आरजेडी कार्यकर्ता नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के एजेंट

फिल्म की शूटिंग करने आए हो क्या? अगर राजनीति करने आए हो तो धरने पर बैठो.

Highlightsराजद के प्रदेश अध्‍यक्ष गुस्‍सा हो गए.भाजपा और जदयू के नेता राजद को मानसिकता बदलने की नसीहत दे रहे हैं.राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि जो धरने पर नहीं बैठ रहे हैं वो आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और हमारे जुलूस में घुस आए हैं.

पटनाः बिहार में राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदान‍ंद सिंह के द्वारा जींस पैंट पहनने वाले अपने कार्यकर्ताओं को आरएसएस का एजेंट करार दिये जाने के बाद राजनीति गर्मा गई है.

 

दरअसल, राजद के द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान जगदान‍ंद सिंह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सड़क पर बैठने का आह्वान कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शन में शामिल कुछ युवा उनकी बार-बार की अपील के बाद भी बैठने को तैयार नहीं दिख रहे थे. इससे राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष गुस्‍सा हो गए.

उन्‍होंने कह दिया कि जींस पहन कर प्रदर्शन में आए कुछ लोग राजद के कार्यकर्ता नहीं बल्कि भाजपा और आरएसएस के एजेंट हैं. उन्‍होंने कहा कि जींस पहनने वालों से राजनीति नहीं होगी. ऐसे लोग नेता नहीं बन सकते हैं. जगदानंद सिंह के इस टिप्‍पणी के बाद भाजपा और जदयू के नेता राजद को मानसिकता बदलने की नसीहत दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि जो धरने पर नहीं बैठ रहे हैं वो आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और हमारे जुलूस में घुस आए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग करने आए हो क्या? अगर राजनीति करने आए हो तो धरने पर बैठो. आंदोलन करना सीखो. ये युवा नेताओं के लिए प्रशिक्षण का समय है.

उन्‍होंने कहा कि राजद गरीब-गुरबा की पार्टी है. उन्‍होंने संघर्ष और अनुशासन से आंदोलन करने की सीख भी दी. उन्‍होंने कहा कि जींस पहन कर क्‍या फिल्‍म की शूटिंग करने आए हो. यह युवाओं के लिए आंदोलन का तरीका सीखने का समय है. अभी आंदोलन नहीं करोगे तो अपनी आने वाली पीढ़ियों को क्‍या जवाब दोगे?

Web Title: RJD state president Jagdanand Singh no entry wearing jeans-pants not RJD workers but agents of BJP and RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे