पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर बिहार में गरमायी सियासत, आरजेडी ने कसा तंज, लालू ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2022 07:56 PM2022-01-06T19:56:10+5:302022-01-06T19:58:14+5:30

राजद के किसान प्रकोष्ठ ने कहा है कि किसान एक साल तक सड़क पर रहे तो सुध नहीं ली, लेकिन खुद महज 15 मिनट सड़क पर बिताने पड़े तो आफत के ढोल बजने लगे।

RJD slams PM Modi over PM security Breach issue | पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर बिहार में गरमायी सियासत, आरजेडी ने कसा तंज, लालू ने साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'चूक' को लेकर बिहार में गरमायी सियासत, आरजेडी ने कसा तंज, लालू ने साधा निशाना

Highlightsपीएम की सुरक्षा चूक मामले में राजद के किसान प्रकोष्ठ ने कसा तंजयुवा राजद ने पीएम मोदी को बताया 'तानाशाह'

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब में चूक होने पर बिहार में भी सियासत होने लगी है। इस पूरे मामले पर सियासी बयानबाजी ने रफ्तार पकड़ ली है और राजद ने इसे सामान्य घटना करार देते हुए तंज कसा है। राजद के किसान प्रकोष्ठ ने कहा है कि किसान एक साल तक सड़क पर रहे तो सुध नहीं ली, लेकिन खुद महज 15 मिनट सड़क पर बिताने पड़े तो आफत के ढोल बजने लगे।

राजद ने लालू प्रसाद यादव का एक पुराना वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें वे प्रधानमंत्री की जान की कीमत एक आम आदमी की जान के बराबर बताते सुने जा रहे हैं। लालू इसमें कहते हैं, ''एक नेता और एक प्रधानमंत्री के जान की जितनी कीतम है, उतना आम इंसान के जान की भी कीमत है।'' इस मामले में युवा राजद ने भी प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में उन्‍हें तनाशाह करार दिया है।

साथ ही लिखा है कि पांच सौ किसान मेरे लिए मरे, पूछने वाले को पांच मिनट रुकना क्या पड़ा तो आफत आ गई। तानाशाह कायर होते हैं। इसके साथ ही राजद ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि अब यह बात किसी अहंकारी को कौन समझाए कि पांच सौ किसानों की जान की कीमत पांच सौ प्रधानमंत्री के बराबर है। इसके लिए किसी आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री के मरने की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली थी। खराब मौसम के कारण भटिंडा हवाईअड्डे से वहां सड़क मार्ग से जाते वक्‍त हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर पहले प्रधानमंत्री के काफिले को एक फ्लाइओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रोक दिया।

प्रधानमंत्री वहां 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे। इसे गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना है। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। इस बीच पंजाब सरकार ने जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बना दी है।

Web Title: RJD slams PM Modi over PM security Breach issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे