NEET Paper Leak: आरजेडी ने नीट पेपर लीक आरोपी की पत्नी की नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर जारी की
By रुस्तम राणा | Updated: June 24, 2024 18:18 IST2024-06-24T18:18:15+5:302024-06-24T18:18:15+5:30
इस मामले में राजद भी निशाने पर है, क्योंकि 20 जून को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार को नीट प्रश्नपत्र लीक से जोड़ा। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रीतम कुमार ने नीट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।

NEET Paper Leak: आरजेडी ने नीट पेपर लीक आरोपी की पत्नी की नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर जारी की
पटना:नीट प्रश्नपत्र लीक को लेकर चल रहे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया, जब राजद ने मामले के एक आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें अपलोड कर दीं। इस मामले में राजद भी निशाने पर है, क्योंकि 20 जून को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार को नीट प्रश्नपत्र लीक से जोड़ा। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रीतम कुमार ने नीट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।
सोमवार को जब नीट केस सीबीआई को सौंपा गया तो आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की सीएम नीतीश कुमार, कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और अन्य के साथ तस्वीरें अपलोड कीं। एक्स पर पोस्ट में आरजेडी ने एनडीए नेताओं के संजीव मुखिया से कथित संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए।
राजद ने पूछा, नीट प्रश्नपत्र लीक मामले के सरगना संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था और वह जेडीयू की नेता हैं? "क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया के परिवार की मुख्यमंत्री आवास तक सीधी पहुंच है और वह सीएम नीतीश कुमार और एक ताकतवर स्थानीय मंत्री के बेहद करीबी हैं?
𝐍𝐄𝐄𝐓 पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 24, 2024
क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी 𝐍𝐃𝐀 से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेत्री रही है।
क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुँच नहीं है?
नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/gfrQ3pLfDp
आरजेडी ने एक्स पर अपने पोस्ट में पूछा, "क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया के सीएमओ में एक ताकतवर अधिकारी से अच्छे संबंध हैं?" आरजेडी के पोस्ट में आरोप लगाया गया, "क्या यह सच नहीं है कि सत्ताधारी शीर्ष नेतृत्व के सीधे हस्तक्षेप के कारण यह परिवार बीपीएससी की शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में पेपर लीक का आरोप लगने के बावजूद खुलेआम घूम रहा है?"
आरजेडी ने अपने पोस्ट में पूछा, "अब तक के सभी पेपर लीक के मास्टरमाइंड जेडीयू और एनडीए नेताओं से ही क्यों जुड़े हैं? क्या यह संयोग है या प्रयोग?" नालंदा निवासी संजीव मुखिया फिलहाल फरार हैं। उनकी पत्नी ममता देवी ने 2020 का विधानसभा चुनाव एलजेपी के टिकट पर लड़ा था।