बिहार: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जदयू पर दबाव बनाने लगे राजद के नेता, जदयू नेताओं की बंध गई है घिग्घी

By एस पी सिन्हा | Published: September 30, 2022 04:16 PM2022-09-30T16:16:13+5:302022-09-30T16:16:13+5:30

पहले जहां राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार को अपने लिए आश्रम बनाने की सलाह दी, उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को अगले साल 2023 मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया। 

RJD leaders starts pressurizing JDU to make Tejashwi the Chief Minister of Bihar | बिहार: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जदयू पर दबाव बनाने लगे राजद के नेता, जदयू नेताओं की बंध गई है घिग्घी

बिहार: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जदयू पर दबाव बनाने लगे राजद के नेता, जदयू नेताओं की बंध गई है घिग्घी

Highlightsराजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को अगले साल 2023 मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दियाविधायक भाई वीरेंद्र ने भी डंके की चोट पर कहा है कि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर केंद्र की राजनीति करेंगेमहागठबंधन के साथ जाने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहज महसूस नहीं कर रहे हैं

पटना: भाजपा से नाता तोड़ महागठबंधन के साथ जाने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। पहले जहां राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार को अपने लिए आश्रम बनाने की सलाह दे दी, उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को अगले साल 2023 मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया। 

वहीं, जगदानंद सिंह के बयान के बाद अब पार्टी प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने भी डंके की चोट पर कहा है कि नीतीश कुमार खुद तेजस्वी यादव की ताजपोशी कर केंद्र की राजनीति करेंगे। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि तेजस्वी यादव की ताजपोशी पर राजद और जदयू के बीच सहमति बन चुकी है। यानी अगले साल तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज न कल तेजस्वी यादव की ताजपोशी होनी ही है। हम बस सही समय का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह से एक ओर जहां तेजस्वी यादव की तरफ से राजद ने खुल्लम खुल्ला ऐलान कर दिया है तो दूसरी तरफ जदयू नेताओं को जवाब देने में पसीने छूट रहे हैं। पार्टी का कोई भी नेता साफ-साफ बोलने से बच रहा है। 

इस मुद्दे पर राजद के सामने जदयू नेताओं और मंत्रियों की घिग्घी बंध गई है। क्या बड़ा क्या छोटा, किसी नेता में साफ-साफ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है। जगदानंद सिंह के बयान के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बहुत नपे तुले शब्दों में तंज कसा था। उन्होंने कहा कि जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है, जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है। 

शुक्रवार को जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से इस मुद्दे पर मीडिया के द्वारा सवाल पूछा गया तो वे प्रदेश अध्यक्ष की तरफ सवाल को टाल कर निकलने में ही अपनी भलाई समझी। वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयानों की नोटिस नहीं लेते हैं। हर चीज पर बयान दें यह जरूरी नहीं। 

वहीं, नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे के मंत्रियों की भी हालत खराब है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से जब तेजस्वी की ताजपोशी करने के राजद नेताओं के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत विचार और बेतुके बयान पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है।

Web Title: RJD leaders starts pressurizing JDU to make Tejashwi the Chief Minister of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे