राजद नेता तेजप्रताप यादव का आरोप, कहा-पटना के इस्‍कान मंदिर में आठ साल के छोटे बच्‍चे के साथ यौन शोषण हुआ...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2021 14:58 IST2021-09-05T14:51:02+5:302021-09-05T14:58:39+5:30

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव ने लगाया है.  धर्म की आड़ में वहां गलत काम किए जा रहे हैं.

RJD leader Tej Pratap Yadav's allegation ISKCON temple Patna small child of eight years was sexually abused | राजद नेता तेजप्रताप यादव का आरोप, कहा-पटना के इस्‍कान मंदिर में आठ साल के छोटे बच्‍चे के साथ यौन शोषण हुआ...

इस्‍कान मंदिर के लिए जमीन उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव ने दी थी.

Highlightsगलत धंधे का पर्दाफाश करेंगे.तेजप्रताप ने कहा कि 15 वर्षों में भी इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं होने दिया जा रहा है.  चार लोग मिलकर दुर्गंध मचा रहे हैं.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित इस्कान मंदिर विवादों के घेरे में आ गया है. इस मंदिर के प्रबंधन पर महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा है.

यह आरोप कोई और नहीं बल्कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि धर्म की आड़ में वहां गलत काम किए जा रहे हैं. इन सबका सबूत उनके पास है और वे इसे लोगों के सामने लाएंगे. तेजप्रताप ने अपने सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव फेसबुक पेज पर लाइव आकर आरोप लगाया है कि मंदिर में महिलाओं और बच्‍चे का शोषण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चार लोग मिलकर दुर्गंध मचा रहे हैं. इस्‍कान मंदिर को बर्बाद करने में ये लोग जुटे हुए हैं. उन्‍होंने समर्थकों से कहा है कि वे लोग इस्‍कान मंदिर पहुंचे. वहां पर जाकर उनलोगों का पर्दाफाश करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के छठे दिन पूरी दुनिया में छठियार मनाया जाता है. ब्रज में भी इसका आयोजन किया जाता है. छप्‍पन भोग लगाए जाते हैं.

लेकिन पटना के इस्‍कान मंदिर में ऐसा कुछ नहीं हो रहा. जब वे वहां गए तो वहां की स्थिति देखकर हैरान रह गए. वहां आठ साल के छोटे बच्‍चे के साथ कांड हुआ. इसका पूरा सबूत है. फिर लाइव आकर सबूत रखेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि इस्‍कान मंदिर के लिए जमीन उनकी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव ने दी थी.

लेकिन अब जो वहां की स्थिति है, उसके बारे में बताते हुए वे भावविह्वल हैं. यदुवंशियों और कृष्‍ण भक्‍तों के लिए यह काफी दुखद है. इसको लेकर उन्‍होंने मंदिर के जिम्‍मेदार लोगों को बताया भी. तेजप्रताप ने कहा कि 15 वर्षों में भी इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं होने दिया जा रहा है. अब वह इसके गलत धंधे का पर्दाफाश करेंगे.  

Web Title: RJD leader Tej Pratap Yadav's allegation ISKCON temple Patna small child of eight years was sexually abused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे