असम में कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल हुई राजद

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:00 IST2021-03-09T20:00:02+5:302021-03-09T20:00:02+5:30

RJD joins Congress-led grand alliance in Assam | असम में कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल हुई राजद

असम में कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल हुई राजद

गुवाहाटी, नौ मार्च राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को कहा कि वह असम में विपक्षी कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल हुआ है और राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक सीट पर किस्मत आजमाएगा।

राजद के शामिल होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों की संख्या आठ हो गयी है।

राजद की असम इकाई के अध्यक्ष शोनारुल शाह मुस्तफा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पार्टी औपचारिक रूप से विपक्षी गठबंधन में शामिल हो गयी है और तिनसुकिया सीट पर किस्मत आजमाएगी जहां 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि अब दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए सीट बंटवारे पर सहमति को अंतिम रूप देने के लिए राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RJD joins Congress-led grand alliance in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे