आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नही, पैर की सूजन और इन्फेक्शन बढ़ा

By एस पी सिन्हा | Updated: November 17, 2018 05:02 IST2018-11-17T05:02:15+5:302018-11-17T05:02:15+5:30

डॉक्टरों के मुताबिक किडनी, हृदय, प्रोस्टेट, हाईपरटेंशन, मधुमेह सहित 10 बीमारियों से पूर्व मुख्यमंत्री परेशान हैं.

RJD chief Lalu Prasad Yadav's health is not well, increased infections | आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नही, पैर की सूजन और इन्फेक्शन बढ़ा

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नही, पैर की सूजन और इन्फेक्शन बढ़ा

रांची, 16 नवंबरः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत लगातार बिगडती जा रही है. उनका टीसी 12100 पर पहुंच गया है. इसका मतलब ये हुआ कि उनके शरीर में इन्फेक्शन बढ रहा है. वहीं, उनका क्रिएटिनिन भी बढकर 1.85 हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के पांव में भी सूजन है. वहीं ब्लड शुगर लेवल बढकर 190 पर पहुंचा गया है. इन सबको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दो तरह के एंटीबायोटिक्स देना शुरू कर दिया है. रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ. 

उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शरीर में इन्फेक्शन बढने का संकेत मिले हैं. जिसके बाद उन्हें दो तरह के एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे हैं. क्रिएटिनिन भी सामान्य से काफी बढा हुआ है. यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव पहले से ही क्रोनिक किडनी डिजिज स्टेज-3 के मरीज हैं. ऐसे में क्रिटिनिन का बढना अच्छा नहीं माना जा सकता. ऊपर से उनके किडनी में स्टोन भी पाया गया है. वे हाईपरटेंशन से भी जूझ रहे हैं. 

डॉक्टरों के मुताबिक किडनी, हृदय, प्रोस्टेट, हाईपरटेंशन, मधुमेह सहित 10 बीमारियों से पूर्व मुख्यमंत्री परेशान हैं. चारा घोटाले के चार मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. यहां चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav's health is not well, increased infections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे