राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कहीं बेच न दें रेल की पटरियां
By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2024 15:12 IST2024-10-06T15:12:36+5:302024-10-06T15:12:36+5:30
लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि 10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया। प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ा दिया। स्टेशन बेच दिए और जनरल बोगियां घटा दी। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ तक खत्म कर दिया है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कहीं बेच न दें रेल की पटरियां
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले विपक्ष बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नए मुद्दे को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार को घेरा है। उन्होंने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर कहा है कि इनकी मंशा ठीक नहीं है। दस वर्षो में इनकी क्या उपलब्धि है?
लालू ने कहा है कि अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें? इसके साथ ही लालू यादव ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सवाल पूछे हैं। लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि 10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया। प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ा दिया। स्टेशन बेच दिए और जनरल बोगियां घटा दी। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ तक खत्म कर दिया है।
10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने:-
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 6, 2024
रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया
प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया
स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी
बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया
सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है।
फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की…
उन्होंने रेल सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते हैं कि रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें। इससे पहले उन्होंने अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था। उन्होंने जिस तरह 'बलात्कार=बिहार' लिखकर पोस्ट किया, उस पर विवाद भी हुआ था। उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद भी दायर हुआ है।