राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी का नर्सरी में एडमिशन कराने स्कूल पहुंचे JDU नेता, कहा-बुद्धि और ज्ञान से बिहार परेशान
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2021 19:00 IST2021-03-25T17:18:59+5:302021-03-25T19:00:46+5:30
बिहार विधानसभा में मंगलवार को पक्ष और विपक्ष में हुई घमासान का मामला अब भी ठंडा नहीं पड़ा है। विधायकों को पीटे जाने पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर है।

पटना में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ता एक मीडिल स्कूल में तेजस्वी यादव का नामांकन कराने पहुंच गए। (file photo)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर तेजस्वी यादव पर जदयू ने पलटवार किया है।
पटना में जदयू कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक सरकारी मध्य विद्यालय में तेजस्वी का नामांकन कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन पत्र में कहा गया है कि तेजस्वी की बुद्धि से बिहार परेशान है। पटना में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ता एक मीडिल स्कूल में तेजस्वी यादव का नामांकन कराने पहुंच गए।
जदयू समर्थक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव के एडमिशन का आवेदन पटना के शेखपुरा के सरकारी मध्य विद्यालय में दिया है। प्रधानाचार्य ने इस बात की पुष्टि भी की है। जदयू कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह ने इस आलोक में मध्य विद्यालय (शेखपुरा) पटना के प्रधानाध्यपक को एक पत्र सौंपा है।
पत्र में कहा है कि विशेष आग्रह है कि तेजस्वी यादव पिता कैदी नं. 3351 लालू यादव, पता 208 कौटिल्य नगर एमपी, एमएलए कॉलोनी पटना बिहार विपक्ष के नेता हैं। उनकी मंद बुद्धि और ज्ञान से बिहार को परेशानी हो रही है। अभी बिहार सरकार द्वारा बिहार विद्यालय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बिहार सरकार ऐसा इस लिए कर रही है कि प्रवेशोत्सव से कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। पत्र में लिखा गया है कि आपका विद्यालय बौद्धिक विकास के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल है। अंतः लालू यादव के पुत्र की बौद्धिक क्षमता को वैज्ञानिक तरीके से माप कर विद्यालय में प्रवेश दें। इसके लिए अपने स्कूल के नियम को थोड़ा शिथिल करने की कृपा करें।
