डायलिसिस पर जा सकते हैं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, किडनी में आ रही है खराबी
By एस पी सिन्हा | Updated: November 18, 2018 04:27 IST2018-11-18T04:27:05+5:302018-11-18T04:27:05+5:30
उनके किडनी में आ रही समस्या को लेकर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका क्रिएटनिन लेवल बढकर 1.85 पहुंच चुका है. इसके कारण जीएफआर बढा हुआ है.

डायलिसिस पर जा सकते हैं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, किडनी में आ रही है खराबी
पटना, 17 नवंबर: चारा घोटाले की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगडती जा रही है. उनकी स्थिती ऐसी हीं रही तो वह डायलिसिस पर जा सकते हैं. उनके किडनी में आ रही समस्या को लेकर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका क्रिएटनिन लेवल बढकर 1.85 पहुंच चुका है. इसके कारण जीएफआर बढा हुआ है.
इससे किडनी का कार्य भी प्रभावित हुआ है. वह पहले से क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) स्टेज थ्री की मरीज हैं. ऐसे में यदि जल्द उनकी सेहत नहीं सुधरती है तो स्टेज फोर में जाने में समय नहीं लगेगा. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया लालू यादव कि़डनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है. अगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो माना जा रहा है कि लालू सीकेडी फोर स्टेज में जा सकते हैं.
लालू यादव का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. एक दो दिन देखने के बाद भी यदि उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो बेहतर विकल्प के लिए सोचा जाएगा. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि टोटल काउंट का बढना संकेत है कि शरीर में इन्फेक्शन का स्तर काफी बढा हुआ है.