ईंधन की कीमतों में उछाल से महंगाई बढ़ी: चिदंबरम

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:04 IST2021-06-14T20:04:24+5:302021-06-14T20:04:24+5:30

Rise in fuel prices led to inflation: Chidambaram | ईंधन की कीमतों में उछाल से महंगाई बढ़ी: चिदंबरम

ईंधन की कीमतों में उछाल से महंगाई बढ़ी: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 14 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि देश में मुद्रास्फीति बढ़ने की वजह पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी है।

पूर्व वित्त मंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में उछलकर 6.3 प्रतिशत पहुंच गयी। यह महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊंची है।

चिदंबरम ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) 12.94 प्रतिशत है तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6.3 प्रतिशत है। ईंधन और ऊर्जा की महंगाई 37.61 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि ये आंकड़े सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के द्योतक भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rise in fuel prices led to inflation: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे