दंगा मामला: गुजरात के मंत्री बावलिया ने कहा- वह दो कांग्रेस विधायकों समेत 10 लोगों को कानूनी मदद करेंगे

By भाषा | Updated: December 25, 2019 18:50 IST2019-12-25T18:50:00+5:302019-12-25T18:50:00+5:30

वर्ष 2008 में बावलिया को गिरफ्तार किए जाने पर, उनके समर्थन में ये लोग सड़कों पर उतर आए थे। बावलिया पांच बार के कांग्रेस विधायक हैं और वह पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें जल आपूर्ति एवं पशुपालन मंत्री बनाया गया।

Riot Case: Gujarat Minister Bavaliya said- He will give legal help to 10 people including two Congress MLAs | दंगा मामला: गुजरात के मंत्री बावलिया ने कहा- वह दो कांग्रेस विधायकों समेत 10 लोगों को कानूनी मदद करेंगे

मंत्री ने कहा, “उन्हें एक साल कैद की सजा अदालत ने सुनाई है, इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा।

Highlightsकांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी और मोहम्मद जावेद पीरजादा सहित 10 लोगों को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगा भड़काने का आरोप था।

गुजरात के कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया ने बुधवार को कहा कि वह दंगा फैलाने के आरोप में दोषी करार दिए गए दो कांग्रेस विधायकों समेत 10 लोगों को कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे।

वर्ष 2008 में बावलिया को गिरफ्तार किए जाने पर, उनके समर्थन में ये लोग सड़कों पर उतर आए थे। बावलिया पांच बार के कांग्रेस विधायक हैं और वह पिछले साल भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें जल आपूर्ति एवं पशुपालन मंत्री बनाया गया।

राजकोट की एक अदालत ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी और मोहम्मद जावेद पीरजादा सहित 10 लोगों को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। उनपर तत्कालीन कांग्रेस विधायक बावलिया को जमीन कब्जाने के एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगा भड़काने का आरोप था।

मंत्री ने कहा, “उन्हें एक साल कैद की सजा अदालत ने सुनाई है, इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा। लेकिन मैं ऊपरी अदालत में अपील दायर करने में उनकी मदद करूंगा क्योंकि उन्हें ये परेशानी मेरी वजह से उठानी पड़ रही है, और इसलिए ये मेरी जिम्मेदारी है।” 

Web Title: Riot Case: Gujarat Minister Bavaliya said- He will give legal help to 10 people including two Congress MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे