आरआईएनएल महाराष्ट्र को 100 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी
By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:53 IST2021-04-21T20:53:53+5:302021-04-21T20:53:53+5:30

आरआईएनएल महाराष्ट्र को 100 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी
विशाखापत्तनम, 21 अप्रैल राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) 22 अप्रैल को तड़के महाराष्ट्र को 100 टन से अधिक तरल चिकित्स्कीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति करेगा। आरआईएनएल के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस एलएमओ को सात खाली क्रायोजेनिक टैंकरों में भरा जाएगा जिनकी क्षमता 100 टन से भी अधिक है।
सूत्रों के अनुसार नियमों के तहत टैंकरों के चिकित्सकीय अनिवार्यता की पूर्ति के लिए महाराष्ट्र रवाना होने से पहल उनमें तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन भरने, उनका वजन करने और अन्य सुरक्षा जांच में करीब 20-24 घंटे लगेंगे।
आरआईएनएल ने पिछल सप्ताह केंद्र के निर्देश पर आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों में करीब 400 टन एलएमओ की आपूर्ति की थी।
सूत्रों के अनुसार उसने पिछले वित्त वर्ष में 8,842 चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।