रिजीजू ने लुधियाना अदालत विस्फोट स्थल का दौरा किया; कहा- केंद्र व राज्य मिलकर काम कर रहे

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:51 IST2021-12-24T20:51:40+5:302021-12-24T20:51:40+5:30

Rijiju visits Ludhiana court blast site; Said- Center and states are working together | रिजीजू ने लुधियाना अदालत विस्फोट स्थल का दौरा किया; कहा- केंद्र व राज्य मिलकर काम कर रहे

रिजीजू ने लुधियाना अदालत विस्फोट स्थल का दौरा किया; कहा- केंद्र व राज्य मिलकर काम कर रहे

लुधियाना (पंजाब), 24 दिसंबर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने शुक्रवार को लुधियाना जिला अदालत का दौरा किया जहां एक दिन पहले बम विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के साथ राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे घरेलू एवं विदेशी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।

रिजीजू ने कहा कि केंद्र और राज्य की एजेंसियां ​​पहले से ही घटना की व्यापक जांच कर रही हैं।

लुधियाना के जिला अदालत परिसर में बृहस्पतिवार को हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस को संदेह है कि घटना में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि मृतक की अब तक पहचान नहीं हुई है लेकिन लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दावा किया कि जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जो मामले को सुलझाने में उपयोगी साबित होंगे।

इस बीच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) सहित कई एजेंसियों की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई हैं और वे संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।

रिजीजू ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बात की थी और यह तय किया गया था कि केंद्र और राज्य की एजेंसियां ​​संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेंगी तथा इस कायराना कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य मकसद लुधियाना के साथ ही पंजाब के लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि राज्य सरकार के साथ समन्वित प्रयास शुरू कर इस घटना की व्यापक जांच की जाएगी।

रिजीजू ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के पीड़ितों और पंजाब के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहानुभूति और समर्थन से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना व एक संवेदनशील मुद्दा है और केंद्र एवं राज्य सरकारें पूर्ण समन्वय के साथ काम करेंगी तथा ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर केंद्र और राज्य की आवाज एक होनी चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक आतंकवादी घटना है, पुलिस आयुक्त भुल्लर ने कहा, "जांच अभी चल रही है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संदेह पैदा होता है कि मृतक खुद ही विस्फोटक लाया था या मानव बम था। उसके एक हाथ पर धार्मिक टैटू बना हुआ था। पुलिस ने कहा कि मलबे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह पूछे जाने पर कि पंजाब में कुछ राजनीतिक नेता इस घटना पर अलग-अलग स्वर में बोल रहे हैं, रिजीजू ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, हम जिम्मेदार लोग हैं। हमें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।" उन्होंने कहा कि राजनीति अंतिम उपाय होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और न्यायिक परिसरों की सुरक्षा केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

रिजीजू के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला भी थे। वे अस्पताल भी गए और विस्फोट में घायल हुए लोगों का हालचाल पूछा। रिजीजू ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश और वकीलों से भी बातचीत की।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार ने विस्फोट मामले को सुलझाने के लिए केंद्र का सहयोग मांगा है। चन्नी ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की थी और केंद्र ने बम विस्फोट की जांच के लिए पंजाब में टीम भेजी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju visits Ludhiana court blast site; Said- Center and states are working together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे