संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर रीजीजू ने दुख जताया

By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:35 IST2021-07-19T21:35:02+5:302021-07-19T21:35:02+5:30

Rijiju expressed grief over the uproar of the opposition in Parliament | संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर रीजीजू ने दुख जताया

संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर रीजीजू ने दुख जताया

नयी दिल्ली, 19 जुलाई केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि विपक्ष ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में परिचय कराए जाने का मौका नहीं दिया क्योंकि वह इस पद को संभालने वाले आदिवासी समुदाय के पहले व्यक्ति हैं।

कानून मंत्री सोमवार को मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे का हवाला दे रहे थे। प्रधानमंत्री जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराने के लिए खड़े हुए विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरु कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की।

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘लेकिन मैं दुखी हूं। देश के कानून और न्याय मंत्री बनने वाले पहले आदिवासी के रूप में, मुझे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संसद में परिचय कराए जाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि कांग्रेस और सहयोगियों ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के परिचय के दौरान बाधा डाली, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और महिलाओं को मिला बड़ा स्थान मिला है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में हंगामा करने और नए मंत्रियों का दोनों सदनों में परिचय कराने में बाधा डालने पर सोमवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि ऐसी ‘‘नकारात्मक मानसिकता’’ पहली बार संसद में देखी गई है। व्यवधान से क्षुब्ध प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju expressed grief over the uproar of the opposition in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे