गुरुग्राम में नमाज के बाद अब क्रिसमस पर विवाद, लगाए गए 'जय श्री राम' के नारे, वीडियो वायरल

By भाषा | Updated: December 25, 2021 14:33 IST2021-12-25T14:02:37+5:302021-12-25T14:33:02+5:30

गुरुग्राम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक गिरजाघर में कथित तौर पर कुछ लोगों के घुसने और प्रार्थनाओं में खलल डालने का मामला सामने आया है। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

Right wing activists accused of obstructing Christmas prayer in Gurugram | गुरुग्राम में नमाज के बाद अब क्रिसमस पर विवाद, लगाए गए 'जय श्री राम' के नारे, वीडियो वायरल

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक चर्च में बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुरुग्राम:  खुद को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता बताने वाले लोगों का एक समूह यहां क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक गिरजाघर में कथित तौर पर घुसा और उसने क्रिसमस की प्रार्थनाओं में खलल डाला। स्थानीय पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग शुक्रवार शाम को गिरजाघर परिसर में घुसते हुए और ‘जय श्री राम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। वे कोरल का समूह गान कर रहे श्रद्धालुओें को मंच से धक्का देते हुए तथा उनसे माइक छीनते दिख रहे हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई जब गुरुग्राम में कुछ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद पैदा हो गया है।

एक स्थानीय पादरी ने बताया, ‘‘यह डरावना था क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे। हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है। यह हमारे प्रार्थना करने तथा धर्म को मानने के अधिकार का उल्लंघन है।’’

पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Right wing activists accused of obstructing Christmas prayer in Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे