ऋचा और अली ने अपनी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म की घोषणा की

By भाषा | Updated: March 4, 2021 10:42 IST2021-03-04T10:42:41+5:302021-03-04T10:42:41+5:30

Richa and Ali announce their production company debut | ऋचा और अली ने अपनी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म की घोषणा की

ऋचा और अली ने अपनी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म की घोषणा की

मुम्बई, चार मार्च अदाकारा ऋचा चड्ढा और उनके प्रेमी एचं अभिनेता अली फजल ने अपने ‘प्रोडक्शन हाउस’ की पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ होगा।

ऋचा और अली की निर्माण कम्पनी ‘पुशिंग बटंस स्टूडियो’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।

शुचि तलाती इस फिल्म का निर्देशन करेंगी और इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। यह 16 वर्षीय एक लड़की कहानी है, जो एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के बोर्डिंग स्कूल में रहती है। यह फिल्म मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नायिका और उसकी मां के अलग-अलग नजरिए को दिखाया गया है।

ऋचा ने एक बयान में कहा कि इस फिल्म में मां और बेटी के रिश्ते को एक अलग अंदाज में दिखाया जाएगा। यह रोजमर्रा की जिंदगी के काफी करीब है।

वहीं, फजल ने कहा कि उनकी निर्माण कम्पनी की पहली फिल्म होने के कारण यह उनके दिल के काफी करीब है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Richa and Ali announce their production company debut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे