चिलापाता जंगल में गैंडे का कंकाल मिला
By भाषा | Updated: April 5, 2021 11:33 IST2021-04-05T11:33:56+5:302021-04-05T11:33:56+5:30

चिलापाता जंगल में गैंडे का कंकाल मिला
अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल), पांच अप्रैल पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के चिलापाता वन क्षेत्र में एक पूर्ण विकसित गैंडे का कंकाल मिला है।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार को जंगल के बनिया 12 कंपार्टमेंट इलाके से बरामद हुए कंकाल में से सींग गायब थे।
उत्तर बंगाल के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि ऐसा शक है कि शिकारियों ने सींगों के लिए गैंडे को मारा है।
अक्टूबर 2019 के बाद से जंगल में पहली बार यह घटना हुई है जिससे वन विभाग में तनाव उत्पन्न हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2014 से शिकारियों ने जंगल में 10 गैंडों को मारा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।