‘ट्रैन्सफॉर्मिंग यूपी’ के विज्ञापन को लेकर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के बीच बयानबाजी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:19 IST2021-09-12T17:19:09+5:302021-09-12T17:19:09+5:30

Rhetoric between BJP-Trinamool Congress over 'Transforming UP' ad | ‘ट्रैन्सफॉर्मिंग यूपी’ के विज्ञापन को लेकर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के बीच बयानबाजी

‘ट्रैन्सफॉर्मिंग यूपी’ के विज्ञापन को लेकर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के बीच बयानबाजी

कोलकाता, 12 सितंबर तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार के एक विज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन के तहत राज्य की आर्थिक प्रगति को दर्शाने के लिए कोलकाता के एक फ्लाईओवर की कथित तस्वीर का इस्तेमाल किये जाने पर रविवार को कड़ी आपत्ति जतायी।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम इकाई ने कहा कि इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकी है कि तस्वीर कोलकाता फ्लाईओवर की ही है। भगवा पार्टी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक्सप्रेसवे का निर्माण करती है, वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी शासन में फ्लाईओवर धराशायी हो जाते हैं।

'ट्रैन्सफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश अंडर योगी आदित्यनाथ' शीर्षक वाले विज्ञापन में योगी आदित्यनाथ के एक ‘‘कट-आउट’’ के साथ नीले और सफेद रंगों वाले एक फ्लाईओवर की तस्वीर है, जिसका रंग तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले राज्य के एक फ्लाईओवर से मिलता-जुलता है। साथ ही इसके नीचे ऊंची-ऊंची इमारतें और उद्योग भी दिख रहे हैं।

विज्ञापन के साथ संदेश में लिखा है, ‘‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश को निवेश के मामले में गंभीरता से नहीं लिया गया था, लेकिन राज्य में पिछले साढ़े चार साल के शासन में नकारात्मक धारणाएं टूट गई हैं और 2020 में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।’’

अंग्रेजी समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में यह विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। उसने एक शुद्धिपत्र जारी करते हुए कहा, ‘‘अखबार के विपणन विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश पर विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत तस्वीर शामिल हो गई थी। त्रुटि पर गहरा खेद है और तस्वीर को समाचार पत्र के सभी डिजिटल संस्करणों से हटा दिया गया है।’’

हालांकि, टीएमसी ने इस प्रकरण पर भाजपा पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार के शासन में ‘‘विकास के दौर’’ को अब अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है और यहां तक ​​कि इसे हथियाने की कोशिश भी की है।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ के लिए उत्तर प्रदेश को बदलने का मतलब है ममता बनर्जी के शासन में बंगाल में देखे गए बुनियादी ढांचे की तस्वीरों को चुराना और उन्हें अपना बताकर इस्तेमाल करना। ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह से विफल हो गया है और अब सभी के सामने उजागर हो गया है।’’

भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले मुकुल रॉय ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने असहाय हैं कि मुख्यमंत्री बदलने के अलावा, उन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व में दिखे विकास और बुनियादी ढांचे की तस्वीरों का उपयोग अपना बताकर करना पड़ा है।’’

राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘कोलकाता के हमारे गौरव मां फ्लाईओवर की छवि को उत्तर प्रदेश में बना बता कर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने झूठ की एक नई ऊंचाई को छू लिया है। इसने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में विकास के दौर को भी अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया है और इसे अपना बताने की की कोशिश की है।’’

पश्चिम बंगाल भाजपा ने यह कहते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की कि भले ही तस्वीर मां फ्लाईओवर की हो, लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार के पास इतराने के लिए कोई अन्य बुनियादी ढांचा विकास नहीं है।

पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ सरकार के शासन में कई एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में कई फ्लाईओवर ढहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि तस्वीर मां फ्लाईओवर की है, जैसा कि तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है। लेकिन सच्चाई का पता लगाये बगैर विज्ञापन पर उसकी (टीएमसी सरकार की) प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि उसके पास इतराने के लिए और कुछ नहीं है। यदि यह तस्वीर मां फ्लाईओवर की है भी, तो भी यह एक गलती उत्तर प्रदेश के विकास में तेजी लाने के लिए योगी आदित्यनाथ को मिले श्रेय को नहीं छीन सकती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rhetoric between BJP-Trinamool Congress over 'Transforming UP' ad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे