कम से कम तीन लोगों का जीवन संवारें आरजीयू के डिग्री धारक : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:40 PM2020-11-30T21:40:49+5:302020-11-30T21:40:49+5:30

RGU degree holders at least three lives: Union Education Minister | कम से कम तीन लोगों का जीवन संवारें आरजीयू के डिग्री धारक : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री

कम से कम तीन लोगों का जीवन संवारें आरजीयू के डिग्री धारक : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री

ईटानगर, 30 नवंबर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पाोखरियाल ‘निशंक’ ने अरुणाचल प्रदेश के एक मात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के डिग्री धारकों से से सोमवार को कहा कि वे कम से कम तीन लोगों का जीवन संवारें।

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते हुए निशंक ने छात्रों से यह ध्यान रखने को कहा कि विश्वविद्यालय व्यक्ति के विकास के लिए प्रयोगशालाओं की तरह होते हैं जिनसे पूरी दुनिया में मानवता को लाभ मिलता है। गौरतलब है कि राजीव गांधी विश्वविद्यालय देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दूसरे स्थान पर आया है।

डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए निशंक ने कहा, ‘‘आरजीयू आपको जो डिग्री देता है वह सिर्फ कागज का टुकड़ा या विश्वविद्यालय का प्रतीक चिह्न नहीं है। वह आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहा है जिसे आपको जीवन भर अपने दिमाग में रखना है और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में आप इसकी गंभीरता को समझेंगे और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, और खुद को इस डिग्री के काबिल साबित करेंगे।’’

अरुणाचल विश्वविद्यालय के नाम से चार फरवरी, 1984 को स्थापित यह विश्वविद्यालय अब बड़े संस्थान के रूप में बदल गया है और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अगस्त में जारी सूची के अनुसार, 40 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में यह दूसरे नंबर पर है।

केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति विश्वविद्यालय को विकास का उचित वातावरण प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RGU degree holders at least three lives: Union Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे