हत्या के मुकदमे में वांछित 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 00:45 IST2021-08-05T00:45:47+5:302021-08-05T00:45:47+5:30

Reward crook of Rs 15,000 wanted in murder case was caught | हत्या के मुकदमे में वांछित 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया

हत्या के मुकदमे में वांछित 15 हजार रूपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया

नोएडा (उप्र) चार अगस्त थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने बुधवार रात को बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वह जनपद आगरा में हत्या के मुकदमे में वांछित है और फरार चल रहा है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना ईकोटेक -3 पुलिस बुधवार की रात को चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए पुलिस को दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो, बदमाश पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली सचिन चौहान नामक बदमाश के पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने चौहान के पास से देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश जनपद आगरा में हत्या के मामले में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी पर आगरा पुलिस द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reward crook of Rs 15,000 wanted in murder case was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे