भिवाड़ी में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद

By भाषा | Updated: December 25, 2021 21:46 IST2021-12-25T21:46:02+5:302021-12-25T21:46:02+5:30

Reward crook arrested in Bhiwadi, illegal pistol recovered | भिवाड़ी में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद

भिवाड़ी में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद

जयपुर, 25 दिसंबर राजस्थान में अलवर जिला पुलिस ने जसराम उर्फ जस्सा गैंग के मुख्य सरगना दारा सिंह गुर्जर (25) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस व एक बाइक जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी लूट, गोलीबारी, हत्या का प्रयास व रंगदारी वसूली के विभिन्न मामलों में लम्बे समय से वांछित चल रहा था। उस पर 5000 रुपये का इनाम है। वह पिछले महीने 16 नवंबर को भी विरोधी लादेन गिरोह के गुर्गों पर गोलियां चलाने के बाद फरार हो गया था।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि शुक्रवार को बदमाश दारा सिंह के थाना ततारपुर के कोलाण घाटी क्षेत्र के जंगल से आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नाकाबंदी की गई। पुलिस टीम को देख बाईक को सड़क पर पटक कर दारा सिंह वापस पहाड़ी की तरफ भागने लगा। हालांकि, पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ रंगदारी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास और गोलीबारी जैसे नौ संगीन मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reward crook arrested in Bhiwadi, illegal pistol recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे