Sanjay Malhotra New RBI Governor: देश के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, केंद्र ने किया नियुक्त

By रुस्तम राणा | Updated: December 10, 2024 15:15 IST2024-12-09T17:40:34+5:302024-12-10T15:15:28+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 से तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है।

Revenue Secretary of the country Sanjay Malhotra will be the new Governor of RBI, appointed by the Center | Sanjay Malhotra New RBI Governor: देश के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, केंद्र ने किया नियुक्त

Sanjay Malhotra New RBI Governor: देश के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, केंद्र ने किया नियुक्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार देश के सीनियर आईएएस और वर्तमान में देश के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। डीपीओटी द्वारा 9 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 से तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है। वह मौजूदा आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। 

संजय मल्होत्रा ​​राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं और राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मल्होत्रा, जिन्होंने पहले सरकारी स्वामित्व वाली आरईसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है, कर संग्रह में हाल ही में हुई उछाल को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे बजट के लिए कर-संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेंगे। वे जीएसटी परिषद के पदेन सचिव हैं और जब माल और सेवा कर पर राज्यों की अपेक्षाओं की बात आती है तो वे मुश्किल रास्ते पर चलते हैं। मल्होत्रा ​​आईआईटी-कानपुर के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएस से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

Web Title: Revenue Secretary of the country Sanjay Malhotra will be the new Governor of RBI, appointed by the Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे