फर्जी मुठभेड़ मामले में फरार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने अदालत के सामने समर्पण किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 17:33 IST2021-10-06T17:33:40+5:302021-10-06T17:33:40+5:30

Retired policeman absconding in fake encounter case surrenders before court | फर्जी मुठभेड़ मामले में फरार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने अदालत के सामने समर्पण किया

फर्जी मुठभेड़ मामले में फरार सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने अदालत के सामने समर्पण किया

बुलंदशहर (उप्र), छह अक्टूबर वर्ष 2002 में फर्जी मुठभेड़ के एक मामले में पुलिस के एक फरार सेवानिवृत्त अधिकारी ने बुधवार को एक अदालत के सामने समर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को, रणधीर सिंह की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी जिसके बाद उसने समर्पण कर दिया।

बी टेक में पढ़ने वाले एक लड़के का मुठभेड़ करने की साजिश कथित तौर पर आठ पुलिसकर्मियों ने रची थी। सहपानी के निवासी प्रदीप को जिले के सिकंदराबाद इलाके में 2002 में मुठभेड़ मार दिया गया था और बस में चोरी की एक घटना में उसकी संलिप्तता को दिखाई गई थी।

मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग- अपराध विभाग (सीबीसीआईडी) को सौंपी गई थी जिसने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी। मृतक के पिता यशपाल की शिकायत के आधार पर अदालत ने मामले की कार्यवाही शुरू की और मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मन भेजे।

इस मामले में अदालत चार पुलिसकर्मियों को अभी तक जमानत दे चुकी है। शेष के विरूद्ध वारंट जारी किए गए थे। एक आरोपी ने 20 सितंबर को अदालत में समर्पण किया था जबकि दो अन्य को जिला पुलिस ने 22 एवं 24 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

उच्चतम न्यायालय ने 30 सितंबर को राज्य सरकार पर मामले के आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने के खिलाफ सात लाख रूपये का जुर्माना लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired policeman absconding in fake encounter case surrenders before court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे