कोरोना संक्रमण से अवकाशप्राप्त न्यायाधीश की मौत
By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:16 IST2021-03-30T20:16:03+5:302021-03-30T20:16:03+5:30

कोरोना संक्रमण से अवकाशप्राप्त न्यायाधीश की मौत
मुजफ्फरनगर, 30 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अवकाशप्राप्त न्यायाधीश की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गयी, जिससे यहां इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 112 पर पहुंच गयी ।
जिले में संक्रमण के 25 नये मामले सामने आने के बाद उपाचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 155 हो गयी है। मंगलवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 76 साल के पूर्व न्यायाधीश ने संक्रमण के चलते मंगलवार को अंतिम सांस ली ।
अग्रवाल ने बताया कि आठ और लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद जिले में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,600 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 8,869 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।