अवकाश प्राप्त आईएफएस अधिकारी ने गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 15:14 IST2021-02-24T15:14:13+5:302021-02-24T15:14:13+5:30

Retired IFS officer shot and committed suicide | अवकाश प्राप्त आईएफएस अधिकारी ने गोली मारकर आत्महत्या की

अवकाश प्राप्त आईएफएस अधिकारी ने गोली मारकर आत्महत्या की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी भारतीय विदेश सेवा के अवकाश प्राप्त 81 वर्षीय अधिकारी ने दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी स्थित अपने आवास में बुधवार सुबह कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि पूर्व अधिकारी रंजीत सेठी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अब और जीना नहीं चाहते हैं।

पुलिस को सुबह करीब साढे सात बजे सूचना मिली कि डिफेंस कालोनी में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। सेठी के घरेलू सहायक ने पीसीआर को कॉल करके बताया की सेठी जीवित हैं और उन्हें एक एम्बुलेंस की जरुरत है।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण, अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा कि सेठी ने अपने कमरे में कथित रूप से खुद को गोली मार ली है। उन्हें तत्काल मूलचंद अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ बीमारी के कारण बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती सेठी मंगलवार को ही घर लौटे थे।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है और आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि सेठी के परिवार में पत्नी, दो बच्चे हैं। पुलिस आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की जांच कर रही है कि उसका लाइसेंस है या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired IFS officer shot and committed suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे