कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को कहा कि राज्य का विशेष दर्जा और अनुच्छेद 370 बहाल किया जाना चाहिए और यह अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधान पार्षद रविंदर शर्मा ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले की निन्दा की।उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा, पूर्ण शक्तियां और अन्य संवैधानिक ढांचों को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए और यह महाराजा हरि सिंह को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। शर्मा ने राजौरी जिले के सुंदरबनी में महाराजा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण कदम से राज्य के लोगों की पहचान, शक्तियां और अधिकार कई तरह से प्रभावित हुए हैं।वहीं, भाजपा, जम्मू बार एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने भी महाराजा की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा, अनुच्छेद 370 बहाल किया जाय, यह अंतिम डोगरा शासक को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी: प्रदेश कांग्रेस
By भाषा | Updated: September 24, 2019 06:24 IST
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधान पार्षद रविंदर शर्मा ने राजौरी जिले के सुंदरबनी में महाराजा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण कदम से राज्य के लोगों की पहचान, शक्तियां और अधिकार कई तरह से प्रभावित हुए हैं।
Open in Appजम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा, अनुच्छेद 370 बहाल किया जाय, यह अंतिम डोगरा शासक को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी: प्रदेश कांग्रेस
ठळक मुद्देभाजपा, जम्मू बार एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने भी महाराजा की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया।कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने कहा कि राज्य का दर्जा, पूर्ण शक्तियां और अन्य संवैधानिक ढांचों को तत्काल बहाल किया जाना चाहिए।