भोपाल में रेस्तरां में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: April 19, 2021 10:39 PM2021-04-19T22:39:10+5:302021-04-19T22:39:10+5:30

Restaurant fire in Bhopal, no casualties | भोपाल में रेस्तरां में आग लगी, कोई हताहत नहीं

भोपाल में रेस्तरां में आग लगी, कोई हताहत नहीं

भोपाल, 19 अप्रैल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक रेस्तरां में सोमवार शाम को आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शहर में लगाये गये ‘कोरोना कर्फ्यू’ के कारण यह रेस्तरां ग्राहकों के लिए बंद था।

भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर नील ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हबीबगंज थानाक्षेत्र में एक बस स्टॉप के पास एक रेस्तरां में यह आग लगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह रेस्तरां शहर में लगाये गये ‘कोरोना कर्फ्यू’ के कारण ग्राहकों के लिए बंद था।’’

नील ने बताया कि आग शाम करीब पांच बजे चौथी मंजिल में बने रेस्तरां-सह-बार लगी, जो फाइबर शीटों से ढका था। दमकल गाड़ियों की मदद से एक घंटे में उसे बुझा दिया गया।

उन्होंने कहा कि आग से रेस्टरां का एयरकंडिशनरों को नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आग से कितना नुकसान हुआ है, उसका आकलन नहीं हो पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restaurant fire in Bhopal, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे