नागपुर में आईजीजीएमसीएच के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आईसीयू में सेवाएं देने से किया इनकार

By भाषा | Published: June 3, 2021 03:43 PM2021-06-03T15:43:51+5:302021-06-03T15:43:51+5:30

Resident doctors of IGGMCH in Nagpur refuse to provide services in ICU | नागपुर में आईजीजीएमसीएच के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आईसीयू में सेवाएं देने से किया इनकार

नागपुर में आईजीजीएमसीएच के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आईसीयू में सेवाएं देने से किया इनकार

नागपुर, तीन जून अनिश्चितकालीन सामूहिक छुट्टी पर गए इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल, नागपुर (आईजीजीएमसीएच) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार दोपहर से अस्पताल में कोविड-19 परिसर को छोड़कर आईसीयू में सेवाएं नहीं देने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र के नागपुर में आईजीजीएमसीएच के 230 रेजिडेंट डॉक्टर मंगलवार से ही अनिश्चितकालीन सामूहिक छुट्टी पर हैं। ये सभी डॉक्टर संक्रमण के मामलों में कमी आने के कारण कोविड-19 ड्यूटी से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि वे पोस्ट-गेजुएशन की अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।

आईजीजीएमसीएच में महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (एमएआरडी) के अध्यक्ष डॉक्टर रजत अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस मुद्दे पर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय के निदेशक टी पी लहाने के साथ डिजिटल बैठक होने वाली है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा, ‘‘रेजिडेंट डॉक्टर दिन में 12 बजे से कोविड-19 परिसर को छोड़कर आईजीजीएमसीएच की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में नहीं जा रहे।’’

अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने दिया जाए क्योंकि नागपुर में अब कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Resident doctors of IGGMCH in Nagpur refuse to provide services in ICU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे