उच्च न्यायपालिका में फिर से फेर-बदल : उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों का स्थानांतरण

By भाषा | Updated: October 11, 2021 15:11 IST2021-10-11T15:11:30+5:302021-10-11T15:11:30+5:30

Reshuffle in higher judiciary: Transfer of seven high court judges | उच्च न्यायपालिका में फिर से फेर-बदल : उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों का स्थानांतरण

उच्च न्यायपालिका में फिर से फेर-बदल : उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों का स्थानांतरण

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर विभिन्न उच्च न्यायालयों के सात न्यायाधीशों का सोमवार को तबादला कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का तबादला किया गया है।

इससे पहले, पांच अक्टूबर को 11 उच्च न्यायालय के 15 न्यायाधीशों का तबादला किया गया था। इन तबादलों की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने पिछले महीने की थी।

विधि मंत्रालय के कानून विभाग ने तबादले की सूची साझा की है।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रंजन गुप्ता को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है। न्यायमूर्ति टी. एस. शिवागनानम को मद्रास उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय भेजा गया है।

इसी तरह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय भेजा गया है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी. बी. बैजन्त्री और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति टी. अमरनाथ गौड का त्रिपुरा उच्च न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुभाष चन्द्र का तबादला झारखंड उच्च न्यायालय में किया गया है।

इन तबादलों के कारण पटना उच्च न्यायालय को तीन नये न्यायाधीश मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reshuffle in higher judiciary: Transfer of seven high court judges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे