रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को चीनी कंपनी अलीबाबा से डाटा साझा करने पर किया दंडित, नए कस्टमर्स जोड़ने से रोका

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 14, 2022 08:15 PM2022-03-14T20:15:27+5:302022-03-14T20:22:43+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वार्षिक निरीक्षण में पाया गया कि पेटीएम का सर्वर उस चीनी कंपनी के साथ ग्राहकों की  जानकारी साझा कर रहा था जो  अप्रत्यक्ष रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी रखता है। पेटीएम में चीनी अरबपति जैक मा की अलीबाबा ग्रुप कंपनी की हिस्सेदारी है।

Reserve Bank penalizes Paytm Payments Bank for sharing data with Chinese company Alibaba, preventing it from adding new customers | रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को चीनी कंपनी अलीबाबा से डाटा साझा करने पर किया दंडित, नए कस्टमर्स जोड़ने से रोका

फाइल फोटो

Highlightsपेटीएम पेमेंट्स बैंक का सर्वर चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप के साथ ग्राहकों की जानकारी साझा कर रहा थाजबकि कोई भी कंपनी ग्राहकों की पहचान उजागर नहीं कर सकती क्योंकि वे विवरण गोपनीय होते हैंपेटीएम पेमेंट्स बैंक, पेटीएम और वन97 कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का जॉइंट वेंचर है

दिल्ली: रिजर्व बैंक ने देश के डिजिटल भुगतान प्रक्रिया में शामिल दिग्गज कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है। जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ने पेटीएम के खिलाफ यह कार्रवाई नियमों के विरूद्ध जाकर विदेशी सर्वर पर अपने डेटा को साझा करने के मामले में की है।  

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वार्षिक निरीक्षण में पाया गया कि पेटीएम का सर्वर उस चीनी कंपनी के साथ ग्राहकों की  जानकारी साझा कर रहा था जो अप्रत्यक्ष रूप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी रखता है। जबकि किसी भी ग्राहक का पहचान उजागर करना नहीं होता है क्योंकि वैसे सभी विवरण निजी सीमा में आते हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्ब बैंक ने 11 मार्च को जारी किये आदेश में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए कस्टमर्स जोड़ने पर इसलिए रोक लगा दी क्योंकि उसने अपने डेटा को विदेशी सर्वर पर जाने की इजाजत दी, जो सीधे तौर पर भारत के डेटा लोकलाइजेशन नियमों और शर्तों का उल्लंघन है। इसके अलावा पेटीएम ने अपने ग्राहकों का सत्यापन भी जारी किये गये मानकों के अनुरूप नहीं किया। 

रिजर्ब बैंक ने अपनी सालाना जांच में पाया कि कंपनी के सर्वर चीन में स्थिति कुछ ऐसी फर्मों के साथ डेटा शेयर कर रहे थे, जिनका अप्रत्यक्ष रुप से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कुछ हिस्सेदारी है।

मालूम हो कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक, पेटीएम और वन97 कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का जॉइंट वेंचर है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना के मुताबिक पेटीएम में चीन की अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स और उसकी सहयोगी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। चीनी अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप का हिस्सा है।

रिजर्ब बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने की रोक लगाने के साथ ही उसे आईटी ऑडिट कराने का भी आदेश दिया। आईटी ऑडिट का मतलब है कि कंपनी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर कितने ग्राहकों को सेवाएं देने में सक्षम है। केंद्रीय बैंक ने कहा है, "पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए अब रिजर्ब बैंक से अनुमति लेनी पड़ेगी और आईटी ऑडिट की रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ही पेटीएम को नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति मिलेगी।"

Web Title: Reserve Bank penalizes Paytm Payments Bank for sharing data with Chinese company Alibaba, preventing it from adding new customers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे