उत्तर प्रदेश के इन जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुई आरक्षण सूची, जानें किन सीटों पर क्या बदलाव हुआ

By अनुराग आनंद | Published: March 20, 2021 02:10 PM2021-03-20T14:10:13+5:302021-03-20T14:12:07+5:30

बलिया में ग्राम पंचायतों की संख्या 940 है। इनमें सामान्य के लिए 320, महिला के लिए 153, पिछड़े वर्ग की 167 आरक्षित है।

Reservation list released for Panchayat elections in these districts of Uttar Pradesh, know which seats have changed | उत्तर प्रदेश के इन जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुई आरक्षण सूची, जानें किन सीटों पर क्या बदलाव हुआ

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlights विकास दुबे के गांव बिकरू की ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व अब एससी वर्ग का प्रधान करेगा। यूपी में पंचायत चुनाव का ऐलान 26 मार्च के बाद कभी भी हो सकता है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर कई जिलों में आरक्षण की नई सूची जारी की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद समेत कई जिलों में प्रशासन ने यह सूची जारी भी कर दी है। 

जानें उत्तर प्रदेश के किन जिलों में जारी की गई नई आरक्षण सूची-

बता दें कि मिल रही जानकारी के मुताबिक, शनिवार तक गाजियाबाद के अलावा मैनपुरी,बलिया, मिर्जापुर,लखीमपुर खीरी, कानपुर, महोबा आदि में नई आरक्षण सूची जारी हो गई है। ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में आरक्षण के आधार पर काफी बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है। 

महोबा का जानें क्या है हाल-

महोबा की बात करें तो यहां जिला पंचायत सदस्य की 14 सीटों में से 5 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं जबकि पिछड़े वर्ग के लिए 2 सीटें व एक पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा, जिले के 4 ब्लॉकों का आरक्षण भी घोषित कर दिया गया है।

विकास दुबे के गांव बिकरू व कानपुर का हाल-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कानपुर का बिकरू सीट अब एससी वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। पिछले चुनाव में यहां से विकास के छोटे भाई दीपप्रकाश की पत्नी अंजली दुबे निर्विरोध चुनी गईं थीं। अनारक्षित होने के बावजूद किसी भी व्यक्ति ने इस सीट पर दावेदारी नहीं दिखाई थी।  

उत्तर प्रदेश में करीब 3 हजार पंचायत प्रतिनिधियों के लिए होना है चुनाव-

प्रदेश में जिला पंचायत सदस्यों की 3 हजार व 51 ब्लॉक प्रमुखों की 826, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 75 हजार 855, ग्राम प्रधान पद की 58 हजार 194 और ग्राम पंचायत सदस्यों की 7 लाख 31 हजार 813 सीटें हैं। इनमें 51 फीसदी सीटें अनारक्षित हैं। 

इन जिलों में शनिवार तक सूची जारी होना तय है-

गोरखपुर, देवरिया, बस्‍ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, संभल, हापुड़, कानपुर फिरोजाबाद, मैनपुरी,  एटा, कासगंज, मथुरा,  आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा,  बलिया, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, औरैया, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, उरई के साथ गाजियाबाद आदि जिलों में या तो सूची जारी हो गई है या शनिवार को आरक्षण सूची जारी होना तय है।

Web Title: Reservation list released for Panchayat elections in these districts of Uttar Pradesh, know which seats have changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे