राजस्थान: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को आरक्षण देने की तैयारी में गहलोत सरकार

By भाषा | Published: September 16, 2019 04:30 PM2019-09-16T16:30:23+5:302019-09-16T16:30:23+5:30

आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में निजी नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देते हुए एक विधेयक पारित किया है।

Reservation For Locals: Rajasthan Government Takes Cue From AP And MP, to Provide 75% Quota in Private Jobs | राजस्थान: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को आरक्षण देने की तैयारी में गहलोत सरकार

राजस्थान: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को आरक्षण देने की तैयारी में गहलोत सरकार

Highlightsमध्य प्रदेश सरकार भी निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए एक कानून तैयार कर रही हैगहलोत सरकार भारतीय उद्योग परिसंघ, उद्योग विभाग और श्रम विभाग आदि से इस मुद्दे पर चर्चा करेगी

राजस्थान सरकार राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार कर रही है। इस बारे में आने वाले दिनों में व्यापक विचार विमर्श व चर्चा की जानी है।

राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ समित शर्मा ने कहा, "यह विचार शुरुआती चरण में है। निजी नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए आने वाले दिनों में विभिन्न हितधारकों के साथ विस्तार से चर्चा होगी।'

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में निजी नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण देते हुए एक विधेयक पारित किया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा था कि राज्य सरकार निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए एक कानून तैयार कर रही है।

निगम के साथ साथ भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), उद्योग विभाग और श्रम विभाग आदि इस मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे।

इस बारे में एक मंथन सत्र 19 सितंबर को होना था जिसे अपरिहार्य कारणों से टाल दिया गया है। 

Web Title: Reservation For Locals: Rajasthan Government Takes Cue From AP And MP, to Provide 75% Quota in Private Jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे