गणतंत्र दिवस हिंसा: अदालत ने लाल किला को नुकसान पहुंचाने के दो आरोपियों को जमानत दी

By भाषा | Updated: July 12, 2021 19:07 IST2021-07-12T19:07:11+5:302021-07-12T19:07:11+5:30

Republic Day violence: Court grants bail to two accused of damaging Red Fort | गणतंत्र दिवस हिंसा: अदालत ने लाल किला को नुकसान पहुंचाने के दो आरोपियों को जमानत दी

गणतंत्र दिवस हिंसा: अदालत ने लाल किला को नुकसान पहुंचाने के दो आरोपियों को जमानत दी

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली की एक अदालत ने ऐतिहासिक महत्व के लाल किला को इस साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान नुकसान पहुंचाने में कथित मिलीभगत रखने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों को सोमवार को जमानत दे दी। यह मामला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दर्ज कराया था।

आरोपी बूटा सिंह और गुरजोत सिंह को आठ जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह नागर ने दोनों आरोपियों को राहत देते हुए कहा कि एक ही कृत्य के आधार पर उन्हें दो मामलों में आरोपी बनाया गया था और उनसे जुड़ी किसी खास भूमिका का पता नहीं चला है।

न्यायाधीश ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम के जमानतदार पेश करने पर उन्हें जमानत दी। उन्होंने दोनों को कई अन्य शर्तों का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने बूटा और गुरजोत को जरूरत पड़ने पर और बुलाये जाने पर जांच में सहयोग करने तथा किसी गवाह को धमकी नहीं देने और साक्ष्य से छेड़छाड़ नहीं करने को कहा है।

यह मामला एएसआई ने दर्ज कराया था। उल्लेखनीय है कि केद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले पर धावा बोल दिया था और उन्होंने इसकी प्राचीर पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day violence: Court grants bail to two accused of damaging Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे