बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न, 1971 के युद्ध की याद में विशेष धुन शामिल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 19:16 IST2021-01-29T19:16:16+5:302021-01-29T19:16:16+5:30

Republic Day celebrations concluded with Beating Retreat, special tune commemorating the 1971 war | बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न, 1971 के युद्ध की याद में विशेष धुन शामिल

बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न, 1971 के युद्ध की याद में विशेष धुन शामिल

नयी दिल्ली, 29 जनवरी बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ ही शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हो गया और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन 'स्वर्णिम विजय' को भी शामिल किया गया।

इस बार के कार्यक्रम में 15 मिलिट्री बैंड और इतनी ही संख्या में पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल किए गए थे। इसके अलावा नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) का एक-एक बैंड भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।

ऐतिहासिक विजय चौक पर 26 संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

सबसे पहले एक बैंड ने 'स्वर्णिम विजय' थीम के साथ कार्यक्रम पेश किया। यह पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन थी। उसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

समारोह का समापन लोकप्रिय 'सारे जहां से अच्छा' धुन के साथ हुआ।

एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र के लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश कुमार यू समारोह के मुख्य संचालक थे।

बीटिंग रिट्रीट सदियों पुरानी एक सैन्य परंपरा है। यह उन दिनों में शुरू हुई थी जब सूर्यास्त होते ही सैनिक युद्ध के मैदान से हट जाते थे। जैसे ही बिगुल की आवाज आती थी, सैनिक लड़ाई बंद कर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day celebrations concluded with Beating Retreat, special tune commemorating the 1971 war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे