तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस का उत्सव मना, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

By भाषा | Updated: January 26, 2021 14:28 IST2021-01-26T14:28:51+5:302021-01-26T14:28:51+5:30

Republic Day celebrated in Tamil Nadu, Governor unfurls the tricolor | तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस का उत्सव मना, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस का उत्सव मना, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

चेन्नई, 26 जनवरी तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां मरीना में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने इस मौके पर वीरता और सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम करने के लिए कई लोगों को मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान भारत की विविधता को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुछ झांकियां भी निकाली गईं। कार्यक्रमों में तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारत की विविधता को दिखाया गया। इससे पहले पुरोहित ने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पलानीस्वामी ने इस मौके पर वीरता के लिए अन्ना मेडल, सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए कोट्टई अमीर पुरस्कार, कृषि उत्पाद बनाने वाली सर्वश्रेष्ठ कंपनी और सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी से विजेताओं को सम्मानित किया।

वीरता पुरस्कार से एक सरकारी उच्च विद्यालय की पी मुल्लई नाम की शिक्षिका को सम्मानित किया गया जिन्होंने रानीपत जिले में गैस रिसाव के बाद अपनी जान पर खेलकर बच्चों को समय पर बाहर निकाला और एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट के बाद दीवार गिरने से वह स्वयं घायल हो गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day celebrated in Tamil Nadu, Governor unfurls the tricolor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे