गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने को लेकर केरल की राजनीति उस वक्त गरमा गई जब राष्ट्रीय स्वय सेवक प्रमुख मोहन भागवत को ध्वजारोहण करने से रोक दिया गया। हांलाकि राज्य सरकार द्वारा एक सर्कुलर जारी होने के बावजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पलक्कड़ के एक स्कूल में तिंरगा फहराया।
जिस स्कूल में आरएसएस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसका प्रशासन आरएसएस के भारतीय विद्या भवन के अधीन है। बता दें कि केरल सरकार के सर्कुलर में कहा गया था, 'राज्यपाल के झंडा फहराने के बाद सिर्फ शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ही तिरंगा फहराएंगे।'