लाइव न्यूज़ :

महाबोधि मंदिर सलाहकार बोर्ड की बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए

By भाषा | Updated: November 20, 2021 21:19 IST

Open in App

गया, 20 नवंबर बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के सलाहकार बोर्ड की शनिवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के बाद पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल ने कहा कि बोधगया मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा के बारे में काफी कुछ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गया में अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन को और अधिक विकसित करने तथा रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

संतोष ने कहा कि ब्रह्मयोनि, डुंगेश्वरी हिल, प्रेतशिला तथा वाणावार में रोपवे की सुविधा सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अनुमति के बाद शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ किए जाएगा।

मगध प्रमंडल के आयुक्त सह बोधगया मंदिर सलाहकार बोर्ड के सदस्य सचिव मयंक वरवड़े ने बताया कि 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण बौद्ध महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन फरवरी 2022 में यह आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि बोधगया अब पुनः पर्यटकों के लिए पहले से अधिक आकर्षक एवं नए रूप में सज-धज कर तैयार है।

बैठक में शामिल गया के सांसद विजय कुमार मांझी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंजना नदी के दोनों किनारों पर सड़क बनाने तथा उसका सौंदर्यीकरण करने एवं नदी पर पुल बनाने का सुझाव दिया।

गया के जिला पदाधिकारी सह बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि बोधगया आने वाले पर्यटकों के लिए वर्तमान में विमानों की सुविधा सहित ट्रेन एवं सड़क मार्ग से परिवहन की अच्छी सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि बोधगया में 145 करोड़ रूपये की लागत से विश्व स्तर का महाबोधि कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार है जिसमें दो हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। साथ ही राजकीय अतिथि गृह का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 100 से अधिक कमरे होंगे।

बैठक में शामिल भूटान, थाईलैंड, म्यांमा, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के राजदूत तथा श्रीलंका के उच्चायुक्त ने 2022 में बौद्ध महोत्सव के आयोजन के प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक में बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी एवं समिति के अन्य सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल