तमिलनाडु में टीकों की कमी के आरोप वाली खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Published: June 3, 2021 08:23 PM2021-06-03T20:23:38+5:302021-06-03T20:23:38+5:30

Reports alleging shortage of vaccines in Tamil Nadu factually incorrect: Health Ministry | तमिलनाडु में टीकों की कमी के आरोप वाली खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

तमिलनाडु में टीकों की कमी के आरोप वाली खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, तीन जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को उन खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार बताया जिनमें तमिलनाडु में टीकों की कमी होने का आरोप लगाया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि दो जून को तमिलनाडु को कोविड-19 के टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गयीं जिनमें से 93.3 लाख खुराकों की खपत हो चुकी है।

उसने कहा कि राज्य के पास इस समय कुल 7.24 लाख खुराक हैं।

मंत्रालय ने कहा कि तमिलनाडु को भी जून 2021 के पहले और दूसरे पखवाड़े के लिए भारत सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई गयीं टीकों की खुराक की कुल संख्या की जानकारी दी गयी है जो निशुल्क हैं।

उसने कहा कि केंद्र के माध्यम से राज्य को 1-15 जून के लिए उपलब्ध खुराकों की संख्या 7.48 लाख है, वहीं 15-30 जून के लिए 18.36 लाख हैं।

मंत्रालय ने कहा कि आवंटन कोविड-19 टीकों की कुल उपलब्धता और राज्यों द्वारा उनकी औसत खपत पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reports alleging shortage of vaccines in Tamil Nadu factually incorrect: Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे